औरंगाबाद, जून 27 -- गोह प्रखंड अंतर्गत उपहारा थाने के खैरा सलेम गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में 45 वर्षीया कांति देवी की लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका गांव के काशी सिंह की पत्नी थी। पुलिस के अनुसार, कांति शुक्रवार को पशु चराने के लिए बधार गई थीं। वहां पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसकी चीखें गांव तक नहीं पहुंच सकीं क्योंकि घटनास्थल गांव से काफी दूर था। हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई की और जब वह बेहोश हो गई तो वे मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद गांव वालों ने कांति को जमीन पर गिरा देखा और उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष मनेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, ...