औरंगाबाद, मई 22 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में जाम की समस्या गंभीर बनती जा रही है। रोज घंटों जाम में गाड़ियां फंसी रह रही हैं। इससे आम जनता त्रस्त हैं और अधिकारी मौन हैं। मुख्यालय से अतिक्रमण हटाने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। जाम में कभी-कभी एम्बुलेंस भी काफी देर तक फंसी रह जा रही है। इसके कारण कभी-कभी मरीजों की मौत भी हो जा रही है। जेपी सेनानी अरविंद पांडेय, बृजमोहन वर्मा, अनिल शर्मा, अनुज कुमार, अमरेश कुमार, संजय कुमार, अजय सिंह, शत्रुघ्न सिंह, गणेश पासवान, लक्ष्मीकांत अकेला, विपिन यादव, बिन्देश्वरी शर्मा, सुरेश सिंह, कृष्णा मेहता, मंजीत राणा सहित कई स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायत के बावजूद भी अधिकारी प्रखंड मुख्यालय से अतिक्रमण नहीं हटवा रहे हैं। मुख्यालय से एनएच 120 एवं एसएच 68 गुजरती है। हजारों की संख्या में प्रत्येक दिन वाहनों का...