औरंगाबाद, अगस्त 14 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया। सीपीआई, राजद और माले के नेताओं के नेतृत्व में एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यह विरोध मार्च प्रखंड कार्यालय के पास से शुरू होकर शहीद जगतपति चौक तक पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद और कॉरपोरेट बाहर जाओ जैसे नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और अमेरिकी साम्राज्यवाद की नीतियों के प्रति गुस्सा जताया। विरोध प्रदर्शन में सीपीआई के अंचल मंत्री सुरेश प्रसाद यादव, राजद किसान नेता नंदलाल यादव, माले के अंचल सचिव सुरेंद्र गुप्ता के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि देवरुल पासवान, देवरंजन दास, कामदेव चंद्रवंशी मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...