औरंगाबाद, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भृगुरारी में पुनपुन मदार नदी के संगम में डुबकी लगाकर मां नकट्टी भवानी का दर्शन किया और चूड़ा, दही, तिलकुट एवं गुड़ को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। मकर राशि के बुधवार शाम को प्रवेश करने के कारण उदयातिथि के अनुसार पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा, हालांकि कुछ लोग 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनाने पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब और सरोवर में स्नान कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही कई लोगों ने जरूरतमंदों को दान और सहयोग भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...