औरंगाबाद, अगस्त 31 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में पांच दिवसीय गणेश उत्सव का समापन रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ। शहीद जगतपति चौक से शुरू हुए जुलूस में प्रतिमा को पूरे बाजार का भ्रमण कराया गया, जिसके बाद विधिवत विसर्जन संपन्न हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण बना रहा। आकर्षक झांकियों में राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती की प्रस्तुति लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जुलूस का स्वागत किया और भक्ति गीतों से माहौल गुंजायमान रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस प्रशासन की देखरेख में विसर्जन संपन्न हुआ। पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार खत्री, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा और सचिन चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार के गणेश उत्सव में स्थानीय लोगों ने...