औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- गोह थाने के एनएच-120, पूंदौल गांव के पास बुधवार की शाम बुलेट बाइक और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोह थाने के दुमरथु गांव के स्व. महेन्द्र साव के 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और दुलारचक गांव के नकलेश साव के 23 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक दशहरा के लिए बुधवार को बाइक से कपड़ा खरीदने गए थे। बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण सरेया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराकर लौटते समय तेज गति से आ रही अज्ञात पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पलट गई और दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना पर गोह पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर तक शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल से परिजनों ...