औरंगाबाद, जून 12 -- गोह प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को बीएलओ सुपरवाइजर की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाना था। कार्यशाला में उन्हें फॉर्म-6 के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, फॉर्म-8 के जरिए मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और फॉर्म-7 से मतदाता सूची में सुधार करने की जानकारी दी गई। दाउदनगर एसडीओ अमित राजन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन करना जरूरी है। निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए सही मतदाता सूची लोकतंत्र का आधार है। हसपुरा बीडीओ प्रदीप कुमार और प्रशिक्षक नीरज कुमार ने सुपरवाइजर को तकनीकी जानकारी प्रदान की। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया। गोह ...