औरंगाबाद, जुलाई 9 -- इंडिया गठबंधन द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया। इस बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। गोह प्रखंड में बंद के दौरान सड़कों पर वाहन नहीं चले और दुकानें भी बंद रहीं। सुबह से ही इंडिया गठबंधन के समर्थक शहीद जगतपति चौक पर जमा हुए और सड़क जाम कर दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण रद्द करो और सरकार विरोधी नारे लगाए। बंद में गोह विधायक भीम कुमार सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष ललन चौसरिया, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीपीआई के सुरेश प्रसाद यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोह थानाध्यक्ष मो. इरशाद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर दिया धरना फोटो- 9 जुलाई एयूआर 7 कैप्शन- बुधवार को प्रदर्शन में शामिल ...