औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और आयोजकों को कई आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा को लेकर गोह मुख्यालय बाजार, गोला, बस स्टैंड, थाना परिसर के अलावा उपहारा, देवकुंड और बंदेया थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई है। गोह थाने में 21, उपहारा में 13 और देवकुंड में 3 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई है। सभी जगहों पर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर जोर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...