औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- गोह विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा का इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्तर पर आयोजित समारोह में स्वागत किया। राजद प्रखंड अध्यक्ष ललन चौरसिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने विधायक को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह जीत जनता की है और उनके सम्मान से कभी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा और सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। कार्यक्रम में नंदलाल यादव, चंद्रशेखर आजाद, सुरेश प्रसाद यादव, रंजीत यादव, रंजीत तरुण, विन्देश्वरी शर्मा, मनोरमा देवी, देवरंजन दास, मदन यादव, अजय यादव, सुरेंद्र गुप्ता, ईश्वरदयाल यादव, शिवशंकर साव, वीरमण...