औरंगाबाद, मई 31 -- गोह प्रखंड के बन्देया उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी शोभा भारती के साथ हुए अपमान के विरोध में शुक्रवार को भीम आर्मी और बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोग दलित शिक्षिका के साथ उसी स्कूल के अन्य शिक्षकों द्वारा किए गए कथित अपमान और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मार्च रविदास आश्रम से शुरू हुआ और पूरे बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया। प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर बंदेया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। गोप गुट के प्रदेश महासचिव नागेंद्र सिंह, राज्य परिषद सदस्य नवल किशोर, सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश प्रसाद यादव और भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि 16 मई को शिक्षिका के साथ हुई घटना निंदनीय है और यह दूषित मानसिकता को दर्शाती है।...