औरंगाबाद, अगस्त 30 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब में शुक्रवार की शाम एक युवक के डूब जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्व. रामसागर पासवान के 39 वर्षीय पुत्र उदय पासवान के रूप में हुई है। शव बरामदगी में देरी से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह शहीद जगतपति चौक को जाम कर आगजनी की। ग्रामीणों ने एनएच-120 और एसएच-68 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और स्कूल बसों को भी रोक दिया गया, जिसके कारण बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और शीघ्र शव बरामदगी की मांग की। सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बाद में सीओ संजय कुमार के आश्वासन पर कि शव बरामदगी और मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। सुब...