औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हरिगांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अवधेश यादव के पुत्र हर्ष कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हर्ष घर के बाहर खेलने गया था। खेलते-खेलते वह पास के एक छोटे तालाब में गिर गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान बच्चे को तालाब में डूबा हुआ देखा गया। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और तुरंत गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...