औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- गोह प्रखंड के बंदेया थाना पुलिस ने पीडीएस चावल की कालाबाजारी की सूचना पर एक ट्रैक्टर जब्त किया था। ट्रैक्टर पर लदे चावल की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिनीत कुमार ने की। जांच में घोंटा गांव के डीलर राजू कुमार के पॉस मशीन, स्टॉक रजिस्टर और गोदाम अभिलेखों से मिलान कराया गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जब्त चावल का पीडीएस से कोई संबंध नहीं पाया गया। पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि यह चावल डीलर के भाई का है, जो निजी स्तर पर चावल का व्यवसाय करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...