औरंगाबाद, अगस्त 30 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगतपति चौक पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडाल में आयोजित आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। लगातार तीन दिनों से गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार खत्री और उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि पंडाल का निर्माण स्थानीय लोगों के सहयोग से भव्य रूप में कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...