औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया गया। बैंक के उप महाप्रबंधक आनंद श्रीवास्तव ने फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बैंक आम ग्राहकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है। ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए गोह में शाखा खोली गई है। बैंक बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सहायक महाप्रबंधक कपिल गणेश गौड़, शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार, नदीम अफसर, मंटू सिंह, पंकज कुमार, कुंदन सिंह, राहुल सिंह, पैक्स अध्यक्ष बबलू सिंह, रघुवंश सिंह, बैजनाथ सिंह, मुकेश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...