औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के मलहद गांव में करंट लगने से स्थानीय निवासी गिरजेश साव के 22 वर्षीय पुत्र सुरंजन कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुरंजन कुमार शौच के लिए गांव के बधार गया था। इसी दौरान वह टूटे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गया। परिजन उसे तुरंत गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...