औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह थाने के नीमा गांव में करंट की चपेट में आने से स्थानीय निवासी स्व. दीपा यादव के 50 वर्षीय पुत्र छोटन यादव की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक घास काटने के लिए गांव के बधार में गया था। रास्ते के 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिरा हुआ था जिसके संपर्क में वह आ गया। जब गांव के आस-पास के लोगो ने उन्हें गिरा हुआ देखा तो गोह सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ईश्वरदयाल यादव पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजे दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। सूचना मिलने पर गोह पुलिस अस्पताल पहुंची और विभागीय प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...