औरंगाबाद, अगस्त 11 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में माई युवा भारत के युवा क्लब व नेहरू युवा प्रखंड परिषद, गोह की ओर से अगस्त क्रांति दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों और प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को अगस्त क्रांति और देश की स्वतंत्रता संग्राम की महत्ता समझने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर जेपी सेनानी अरविंद पांडेय, शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए रंजीत कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, कुंदन कुमार, समाजसेविका निरु कुमारी, समाजसेवी राजीव कुमार विद्यार्थी, छात्रा वर्षा कुमारी, साक्षी प्रिया, संतुष्टि कुमारी, छात्र अमृत अलबेला और ...