औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित बीडीसी की बैठक हंगामेदार रही। अधिकांश सदस्यों ने बीडीओ राजेश कुमार दिनकर पर मनमानी करने का आरोप लगाया और बैठक के दौरान वॉकआउट कर नारेबाजी की। सदस्यों ने आरोप लगाया कि बीडीओ ने बैठक में प्रस्तुत योजनाओं में प्रमुख से मिलकर बदलाव करवाया और विकास कार्यों में पांच प्रतिशत कमीशन की संभावना जताई। उनका कहना था कि अधिकारी विकास नहीं चाहते और सदस्यों को आपस में उलझाने का प्रयास कर रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने की। जैसे ही बैठक शुरू हुई, सदस्यों ने 15वीं एवं षष्ठम वित्तीय योजनाओं में धांधली और अन्य आरोपों पर बहस शुरू हो गई। मनरेगा, स्वास्थ्य, आपूर्ति और आंगनबाड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। बीडीओ ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सदस्यो...