औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन गई है। इसके कारण हर दिन जाम लग रहा है। गाड़ियां घंटों तक फंसी रह रही हैं और लोगों को भारी परेशानी हो रही है। एसएच-7 को अपग्रेड कर एनएच-120 बनाए जाने के बाद यहां से लंबी दूरी के यात्री और मालवाहक वाहन बड़ी संख्या में गुजरने लगे हैं। राष्ट्रीय मार्ग पर सब्जी और फल की दुकानें खुली हैं। लोग बेतरतीब ढंग से बाइक और चारपहिया वाहन भी सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। इसी तरह मुख्यालय से गुजरने वाली एसएच-68 भी अतिक्रमण की चपेट में है। शहीद जगतपति चौक की स्थिति सबसे खराब है। यहां तैनात होमगार्ड जवान पूरे दिन जाम हटाने में लगे रहते हैं। अतिक्रमण के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। कई बार एंबुलेंस और स्कूली बसें भी जाम में फंस जाती हैं। इससे मरीजों की जान पर खतरा बना रहता है और...