औरंगाबाद, जून 23 -- गोह प्रखंड की प्रमुख खुशबू कुमारी को अपने पद पर बने रहने का आदेश डीएम ने जारी किया है। बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि 24 जनवरी को पंचायत समिति के कुछ सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था। तीन दिन पहले डीएम और जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पत्र जारी कर अविश्वास प्रस्ताव से पहले की स्थिति को यथावत रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पहले भी एक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जो पारित नहीं हुआ था। इस मामले में वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है। प्रमुख के पद को लेकर स्थिति स्पष्ट होने तक खुशबू कुमारी अपने पद पर बनी रहेंगी। इधर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख के चेंबर के गेट पर 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का बोर्ड लगा दिया गया है। हालांकि, कार्यालय के टेबल पर प्रमुख का नेम प्ले...