औरंगाबाद, मई 14 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कॉलोनी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण व्यवस्था प्रभावित रही है। छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पढ़ाने को मजबूर हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्रनाथ किशोर ने बताया कि विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद स्थिति जस की तस है। वर्तमान में केवल एक उर्दू शिक्षिका सविस्ता परवीन मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं जबकि हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और संस्कृत जैसे विषयों के लिए कोई शिक्षक नहीं है। स्कूल में कुल 572 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जिनमें पहली कक्षा में 20, दूसरी में 30, तीसरी में 41, चौथी में 41, पांचवीं में 70, छठी में 104, सातवीं में 126 और आठवीं में 140 बच्चे शामिल हैं। इसके बावजूद केवल आठ शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूल में 20 कक्षाएं...