औरंगाबाद, अगस्त 26 -- गोह अंचल में चल रहे राजस्व महा अभियान के तहत जमाबंदी फॉर्म का वितरण किया जा रहा है। 16 अगस्त से शुरू हुए इस विशेष अभियान में प्रखंड के सभी 20 ग्राम पंचायत हल्का के 176 राजस्व गांव शामिल हैं। राजस्व कर्मचारी गांव-गांव पहुंचकर भू-स्वामियों को उनके नाम से निर्गत जमाबंदी फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों का सहयोग लिया जा रहा है। सीओ संजय कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान भूमि संबंधी कई त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। परिमार्जन प्रक्रिया में मैनुअल जमाबंदी को ऑनलाइन अपडेट करना, गलत प्रविष्टियों का सुधार, वंशावली तैयार कर उत्तराधिकारियों के नामांतरण और संपत्ति का बंटवारा शामिल है। भूमि सुधार अधिनियम 2005 के तहत पुत्रियों को भी बराबर का हिस्सा दिया जाएगा। यदि पुत्री संपत्ति में हिस्...