औरंगाबाद, जुलाई 8 -- गोह प्रखंड के दो पंचायतों मलहद और फाग में बुधवार को पंचायत उप चुनाव होना है। मलहद में ग्राम कचहरी के सरपंच पद और फाग में पंचायत समिति सदस्य (क्षेत्र संख्या 23) के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मलहद के लिए 14 और फाग के लिए सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर चार मतदान कर्मी तैनात हैं, कुल 84 कर्मी ड्यूटी पर हैं। मतदान कर्मियों को मंगलवार शाम मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। गौतम बुद्ध नगर भवन को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है और प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में मतगणना होगी। निर्वाची पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में हथियारबंद पुलिस ज...