औरंगाबाद, अगस्त 27 -- गोह प्रखंड के अंकुरी गांव निवासी जानकी साव के पुत्र पवन कुमार गुप्ता को कोलकाता में सम्मानित किया गया। पवन हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य बने हैं। सम्मान समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सम्मान मिलने की खबर से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। पिता जानकी साव और माता बसंती देवी ने इसे गर्व का क्षण बताया। परिजनों ने बताया कि पवन ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की थी और कठिन परिश्रम व लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। गांव के राजेश कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार सहित कई लोगों ने पवन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...