औरंगाबाद, जून 21 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के मलहद और फाग पंचायत में उपचुनाव 9 जुलाई को होगा। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, फाग पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (क्षेत्र संख्या 23) के लिए उपचुनाव होगा। इस पद के लिए फुलेश्वरी देवी, प्रभा देवी और सुनैना देवी ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, मलहद ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए रामाशीष कुमार, उदय पासवान और रवींद्र पासवान ने नामांकन किया है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई, जिसमें सभी उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। इसके अलावा, मलहद ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 से संगीता देवी, वर्मा खुर्द ग्राम कचहरी के पंच पद, क्षेत्र संख्या 14, से तेतरी देवी और क्षेत्र संख्या 5 से रंजू देवी ने नामांकन किया। इन पदों पर निर्विरोध चयन होगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने बताया...