औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- गोह प्रखंड मुख्यालय के गांधी मैदान में गुरुवार को एनडीए की ओर से आयोजित चुनावी सभा में लोजपा (आर) प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नहीं पहुंचे। उनके नहीं आने से सभा में जुटी हजारों की भीड़ निराश होकर लौट गई। सभा का समय दोपहर 1:30 बजे तय था। लोग घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन शाम पांच बजे तक चिराग पासवान नहीं पहुंचे। अंततः मंच से नेताओं ने घोषणा की कि तकनीकी कारणों और सुरक्षा कारणों से चिराग पासवान नहीं आ पाएंगे। यह सुनते ही भीड़ मायूस होकर मैदान से लौटने लगी। कुछ देर बाद चिराग पासवान ने मोबाइल संदेश के माध्यम से एनडीए प्रत्याशी रणविजय कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कार्यक्रम में शामिल न हो पाने पर खेद जताया। सभा में यूपी सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में जनता अ...