औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों से अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे क्षेत्र के मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में एक्स-रे, सीबीसी, यूजीसी सहित कई जांचें हो रही हैं, लेकिन महत्वपूर्ण अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह ठप है। अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को मजबूरन निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल करने की मांग कई बार विधायक, सांसद और विभागीय वरीय अधिकारियों के समक्ष रखी गई लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। स्थिति यह है कि मरीजों को सिर्फ अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 44 किलोमीटर दूर गया, 30 किलोमीटर दूर दाउदनगर या अन्य शहरों तक जाना पड़ रहा है। इससे समय भी अधिक लग रहा है और खर्च भी बढ़ रहा ...