औरंगाबाद, अगस्त 30 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक माह के दौरान तीन सौ से अधिक नेत्र रोगियों की जांच एवं इलाज किया गया है। नेत्र सहायक सोनम कुमारी ने बताया कि 25 जुलाई को सीएचसी में नेत्र केयर सेंटर शुरू किया गया था तब से अब तक कुल 306 मरीजों की आंखों की जांच की गई है। इनमें लगभग 60 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। करीब 2 प्रतिशत बच्चे ऐसे मिले जिनकी दृष्टि मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करने के कारण कमजोर हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों को सरकार की ओर से निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र पर आधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा दी जा रही है। नेत्र सहायक ने लोगों से अपील की कि आंखों की समस्या होने पर समय पर जांच कराएं और मोबाइल का अनावश्यक उपयोग न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...