औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से शुक्रवार को एक बाइक चोरी हो गई। यह बाइक फाग गांव निवासी जयप्रकाश कुमार की थी। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश इलाज कराने ओपीडी गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना गोह थाने को दी। अस्पताल परिसर से दिनदहाड़े बाइक चोरी होने की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो साल पहले भी एक स्वास्थ्यकर्मी की बाइक चोरी हुई थी, जो अब तक बरामद नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...