छपरा, अक्टूबर 6 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की आतानगर पंचायत अंतर्गत आने वाले गोहां गांव को इसुआपुर नगर पंचायत में सम्मिलित किए जाने की अनुशंसा किए जाने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की और इससे संबंधित एक लिखित ज्ञापन अंचलाधिकारी इसुआपुर को दिया। इसमें कहा गया है कि गोहां गांव के लोग पूर्णत: खेती पर ही निर्भर हैं। हमारे गांव में शहरी सुविधा पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है। जैसे सीवेज सिस्टम जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था आदि। इस गांव को नगर पंचायत में ले लेने के बाद नगर निकाय संबंधी बोझ यहां से किसानों व आम आदमी पर भारी पड़ेगा। यहां के लोग बाढ़, सुखाड़ से प्रभावित होने के कारण और अतिरिक्त दबाव सहने में सक्षम नहीं है। आता नगर पंचायत अंतर्गत गोहां गांव थाना नंबर 208 तथा बेचिरागी गांव कुसह...