घाटशिला, मई 18 -- मुसाबनी, संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ शनिवार को अलग-अलग बैठक कर कार्यों की समीक्षा किया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की समीक्षा करना और आकांक्षी प्रखंड के समग्र विकास के लिए रणनीतिक दिशा तय करना था। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से सरकारी योजनाओं से 100 प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने, स्थानीय कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने, तथा हस्तशिल्प एवं पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और किसी भी स्तर...