लखीसराय, जुलाई 27 -- चानन। किउल -जमुई रेल खंड स्थित गोहरी हॉल्ट का समुचित विकास अब तक नहीं हो सका है। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा चानन में कई हॉल्ट का निर्माण कराया गया था। जिसका उदघाटन 07 दिसंबर 2008 को तत्कालीन जल संसाधन राज्य मंत्री जयप्रकाष नारायण यादव एवं स्थानीय विधायक प्रहलाद द्वारा किया गया था। उदघाटन के वक्त लोगांे में आस जगी, लेकिन उदघाटन के 17 साल बाद भी हॉल्ट का समुचित विकास नहीं हो सका। वर्तमान में हॉल्ट पर किसी प्रकार की यात्री सुविधा मौजूद नहीं है। कोरोना काल से कई मेमो टेनों का ठहराव खत्म: कोरोना काल के बाद हॉल्ट पर से कई मेमो ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया है। जिस वजह से हजारों यात्रियों को रोजना फजिहत झेलना पड़ता है। हॉल्ट पर यात्री षेड, पेयजल, षौचालय नहीं रहने से महिला यात्रियों को दिक्कत होती है। पंचायत मुखिया...