हापुड़, जुलाई 7 -- केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 15 ड्रोन दीदी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं 40 करोड़ का ऋण वितरित किया। प्रदेश में पांचवां स्थान पाने वाली गोहरा आलमगीरपुर समिति को प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिले को दो जन औषधी केंद्रों की भी सौगात मिली है। एआर कॉपरेटिव प्रेमशंकर ने बताया कि हापुड़ में सहकारिता के प्रयासों को काफी सराहा गया है। वहीं जनपद की सहकारी समितियों को हर साल ऋण वितरण का लक्ष्य मिलता है। गोहरा आलमगीरपुर की समिति प्रदेश में टॉप-5 पर रही। सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ.अरूण कुमार सक्सेना ने 15 ड्रोन दीदी को प्रमाण पत्र दिया। ये दीदियां अब हापुड़ में ड्रोन से कृषि को आधुनिक बनाएंगी। गांव लोधीपुर शोभन और धौलाना में दो जन औषधी केंद्रो...