बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- गोहदा के ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के गोहदा गांव के आरएमपी मनोज रजक के अपहरण मामले में बुधवार को गोहदा गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रे पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन देने आये ग्रामीण मनोज कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, सुरेश पासवान, शांति देवी आदि ने बताया कि कहा जा रहा है कि इलाज के दौरान महिला की मौत का बदला लेने के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। जबकि, ऐसी कोई बात नहीं है। अपहरण कांड में जो भी आरोपी हैं, उसको गिरफ्तार करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...