श्रावस्ती, जून 30 -- इकौना, श्रावस्ती, संवाददाता। गोहत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया। गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के होलईपुरवा गांव के पास 24 जून को गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को जांच के लिए भेजा था। साथ ही मामले की जांच कर रही थी। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गोहत्या के वांछित आरोपी मुनव्वर उर्फ अता हुसैन उर्फ अता मोहम्मद पुत्र कमलू उर्फ कमाल हुसैन निवासी ग्राम मझवा बनकट थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच व चोरे उर्फ मुंशरीफ पुत्र शेखावत निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर कोठी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ...