रांची, जून 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के न्यूजलेटर गोस्सनर- टाइम्स के 9वें संस्करण का विमोचन बुधवार को प्राचार्या प्रो ईलानी पूर्ति ने किया। गोस्सनर टाइम्स में हर छह माह की विभागीय गतिविधियों को शामिल किया जाता है। जनवरी से जून 2025 के बीच हुई गतिविधियों को इस न्यूज लेटर में शामिल किया गया है। इस न्यूज लेटर में में गुलशन, ख़ुशरुबा, मुस्कान, अभिषेक कुमार, अभिषेक सिंह, तानिया, रजनी सहित अन्य विद्यार्थियों का योगदान रहा। प्राचार्या प्रो ईलानी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थी जो सीखते हैं, वह जीवनभर काम आता है। यह अनुभव ही धीरे-धीरे विद्यार्थियों को लेखन, डिजाइनिंग, फोटोग्राफी आदि में कुशल बनाएगा। विभाग की प्राध्यापक महिमा गोल्डेन बिलुंग ने बताया कि 15 दिनों में इसे तैयार किया गया है। शिक्षकों के मार्गदर...