रांची, अप्रैल 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के आईक्यूएससी की ओर से मंगलवार को- बौद्धिक संपदा का अधिकार विषय पर संगोष्ठी हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सरला बिड़ला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार उपस्थित थे। अध्यक्षता प्राचार्या प्रो ईलानी पुर्ति ने की। डॉ आलोक ने कहा कि बौद्धिक संपदा का अधिकार, वे कानूनी अधिकार हैं जो किसी व्यक्ति या संगठन को उनके दिमाग की उपज, जैसे कि आविष्कार, साहित्यिक और कलात्मक-कृतियां, डिजाइन, प्रतीक, नाम और छवियों पर दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य रचनाकारों को उनकी रचनाओं के प्रयोग और लाभ पर विशेष अधिकार देना होता है, ताकि नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सके। साथ ही, रचनाकार को चाहिए कि अपनी प्रतिभा का साकारात्मक प्रयोग करें। इससे समाज और राष्ट्र को एक दिशा मिलती है। उन्होंने रचनात्मकता औ...