रांची, मई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन विभाग में मंगलवार को कॉमर्शियल और फैशन फोटोग्राफी कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि कॉमर्शियल सह फैशन फोटोग्राफर सुमित भुइयां ने अपने 15 वर्षों के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि कई विद्यार्थी फोटोग्राफी करना चाहते है और हड़बड़ी में कैमरा खरीद लेते हैं। लेकिन, कैमरा खरीदते वक्त ध्यान दें कि ऐसे लेंस लें, जो लंबे समय तक इस्तेमाल हो सके। कार्यशाला के दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने 3 मॉडल की तस्वीरें क्लिक कीं और प्रायोगिक अनुभव प्राप्त किया। फोटोग्राफर आकाश गाड़ी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विभाग की पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो आशा रानी केरकेट्टा, विभागीय शिक्षक महिमा गोल्डन बिलुंग, अनुज कुमार, संतोष कुमार, तेज मुंडू, शाहबाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में ...