रांची, दिसम्बर 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के हिन्दी विभाग में बुधवार को क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने मधुर गीतों, आकर्षक नृत्य और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. आशा रानी केरकेट्टा ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रभु यीशु का जीवन प्रेम, त्याग, सेवा और मानवता का शाश्वत संदेश देता है, जिसे विद्यार्थियों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशी में सामूहिक रूप से केक काटा गया। कार्यक्रम में प्रो. वर्षा शालिनी कुल्लू, प्रो. हराधन कोईरी सहित विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन रितेश कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...