रांची, जनवरी 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज में गणितीय मॉडलिंग: प्राकृतिक एवं सामाजिक विज्ञान में अनुप्रयोग, विषय पर बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ स्मिता डे, बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थीं। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के शासी निकाय के सचिव डॉ सीएसपी लुगुन उपस्थित थे। अध्यक्षता प्राचार्या प्रो एलानी पूर्ति ने की। संगोष्ठी में गणितीय मॉडलिंग के विविध आयामों पर चर्चा हुई, जिसमें प्राकृतिक और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में इसके प्रभावी अनुप्रयोगों को रेखांकित किया गया। डॉ स्मिता डे ने अपने व्याख्यान में गणितीय मॉडलिंग के महत्व और उसके व्यावहारिक उपयोग पर बात की। कार्यक्रम में गणित के विभागाध्यक्ष प्रो एके लाल, प्रो एसके सेनगुप्ता, डॉ दिनेश...