रांची, दिसम्बर 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, वाणिज्य संकाय और झारखंड राय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को करियर जागरुकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य वक्ता झारखंड राय विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के प्रमुख सह समन्वयक प्रो. विक्रांत कुमार रवि ने विद्यार्थियों को उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा की संभावनाओं, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, कौशल विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के गुर बताए। प्रो. रवि ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करना और योजनाबद्ध ढंग से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना...