रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के हिन्दी विभाग की ओर से स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र 2025-2029) और स्नातकोत्तर (सत्र 2023-2025) के विद्यार्थियों के लिए स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने कहा कि अनुशासन ही जीवन को सफलता की ओर अग्रसर करता है, इसलिए सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहकर अपने भविष्य को सुनहरा बनाएं। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत, कविता व अन्य कार्यक्रम शामिल थे। मुख्य आकर्षण रहा मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन। मिस्टर फ्रेशर का खिताब बॉबी मुंडा को और मिस फ्रेशर का खिताब प्रियंका कुमारी को प्रदान किया गया। विजेताओं को शिक्षकों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अलीन केरकेट्टा व करीना केरकेट्टा ने किया। मौके पर ड...