रांची, मई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्थानीय न्यूज चैनल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसमें उन्होंने डिजिटल मीडिया की कार्यप्रणाली को बारीकियों को जाना। विद्यार्थियों को बताया कि गया कि खबरें दिखाने से पहले उसकी सटीकता की जांच करनी होती है, इसके बाद ही खबरें प्रसारित की जाती हैं। रिपोर्टर के अलावा खबरें विभिन्न समाचार एजेंसियो से भी प्राप्त की जाती हैं। यह भी बताया गया कि अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए एक बेहतर सूत्र होना चाहिए। छात्र दल का नेतृत्व विभाग के शिक्षक संतोष कुमार और अनुज कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...