रांची, सितम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक सचिन तोपनो ने इंग्लैंड स्थित लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में आदिवासियों का व्यवसायिक परिवर्तन: भारत के संदर्भ में विषय पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान दिया। इसके लिए मंगलवार को हिंदी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने प्रो सचिन को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। मौके पर प्रो सचिन ने अपनी यात्रा से जुड़ा संस्मरण भी साझा किया। कॉलेज की प्रो इंचार्ज इलानी पूर्ति, वर्सर प्रो प्रवीण सुरीन, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो आशा रानी केरकेट्टा, डॉ हाराधन कोईरी, डॉ वर्षा शालिनी कुल्लू, डॉ प्रशांत गौरव आदि ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...