रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के कल्चरल विभाग की बैठक गुरुवार को डॉ मीना तिर्की की अध्यक्षता में हुई। निर्णय लिया गया कि 8 अगस्त को कॉलेज परिसर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर आदिवासी नृत्य, घड़ा पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता (आदिवासी अधिकार, चुनौतियां एवं अवसर) का आयोजन होगा। पारंपरिक झारखंडी भोजन स्टॉल भी लगाया जाएगा। डॉ मीना तिर्की ने बताया कि रांची यूनिवर्सिटी में सबसे पहले गोस्सनर कॉलेज में ही जनजातीय विषयों की पढ़ाई शुरू हुई थी, इसलिए विद्यार्थियों को प्रकृति और आदिवासियत से जोड़ने के लिए विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में डॉ एसके मुर्मू, डॉ मृदुला खेस, डॉ अभिषेक टोपनो, डॉ योतम कुल्लू, प्रो दिव्या भेंगरा, प्रो हेमंत टोप्पो, प्रो मीना सुरीन, डॉ सलमा केरकेट्टा, ...