रांची, जून 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के आईक्यूएसी और जियोलॉजी विभाग की ओर से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। विषय- ऑटोकैड की सहायता से जियोलॉजिकल मैपिंग था। मुख्य वक्ता सहदेव सिंह ने ऑटोकैड की उपयोगिता पर बोलते हुए कहा कि ऑटोकैड सॉफ्टवेयर डिजाइन और ड्राफ्टिंग के लिए शक्तिशाली और बहुमुखी उपकरण है। यह जियोलॉजिस्ट के लिए लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है। जियोलॉजिस्ट अमन शर्मा ने कहा कि ऑटोकैड की उपयोगिता टाउन प्लानिंग, माइनिंग, सिविल इंजीनियरिंग, नक्सा निर्माण, ब्रिज और सुरंग निर्माण आदि में होता है। इसके उपयोग से हम टू डी और थ्री डी डिजाइन तैयार कर सकते हैं। मौके पर जियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश चंद्र मिश्र, डॉ सीआर नवल लुगुन, डॉ अभिषेक तोपनो, डॉ श्याम लाल सिंह, डॉ मृदुला खेस, डॉ एके लाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...