सीवान, मार्च 10 -- सीवान। शहर के पत्रकार भवन में अखिल भारतीय गोस्वामी समाज का होली मिलन सह अभिनंदन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। बीपीएससी से डीएसपी पद पर चयनित आंदर प्रखंड के मद्धेशिलापुर के राजन भारती का अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि व बड़ी पटन देवी पटना के महंथ विजय शंकर गिरि ने कहा कि राजन भारती ने अपनी कड़ी मेहनत से गोस्वामी समाज को गौरवान्वित किया है। जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन गिरी ने गोस्वामी समाज के लोगों से समाज के हित में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। मोतिहारी के दिवाकर गिरि व सियाड़ी के संजय पर्वत समेत अन्य वक्ताओं ने गोस्वामी समाज के हित में आगे आने की बात कही। राजद नेत्री लीलावती गिरि ने कहा कि सामाजिक व राजनीति दृष्टि से हम...