मथुरा, जुलाई 10 -- बांकेबिहारी महाराज की सेवायत वंश परम्परा के गोस्वामी जगन्नाथ महाराज का 507वां जन्मोत्सव गुरुवार को गुरुपूर्णिमा पर मनाया जायेगा। इस अवसर पर श्रीहरिदास बिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के तत्वावधान में प्राचीन श्रीहरिदास पीठ मंदिर में आयोजित परम्परागत समारोह के तहत विभिन्न भावपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में बुधवार को हरिदासमंदिर में ट्रस्ट की समारोह समिति की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व वर्षो की भाँति परम्परागत समारोह की शुरुआत में सेवायत आचार्य जनों द्वारा श्रीबाँकेबिहारी मंदिर में विराजित आचार्य श्रीजगन्नाथ महाराज के चित्रपट का विधिवत पूजन-अर्चन व माल्यार्पण करके भोगराग अर्पित किया जायेगा। इसके बाद प्राचीन श्रीहरिदासपीठ मंदिर में पूज्य गोस्वामी कुलपुरुष ...